सरे बदन को

सरे बदन को आँखें बनाकर राह तको.. … के सारा खेल ये मोहब्बत में, इंतज़ार का है ।

मेरे जख्मों को

आतिश ए राख हूँ बेशक बुझा बुझा सा लगता हूँ मैं…. मेरे जख्मों को हवा मत देना जमाना फूंक सकता हूँ मैं…

इश्क का नाम

ऐ उम्र ! कुछ कहा मैंने, पर शायद तूने सुना नहीँ.. तू छीन सकती है बचपन मेरा, पर बचपना नहीं..!! हर बात का कोई जवाब नही होता हर इश्क का नाम खराब नही होता… यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले मगर हर नशे का नाम शराब नही होता… खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते… Continue reading इश्क का नाम

समझाना मुश्किल हो जाये

जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये, वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है ।

शायद तूने सुना नहीँ

ऐ उम्र ! कुछ कहा मैंने, पर शायद तूने सुना नहीँ.. तू छीन सकती है बचपन मेरा, पर बचपना नहीं..!! हर बात का कोई जवाब नही होता हर इश्क का नाम खराब नही होता… यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले मगर हर नशे का नाम शराब नही होता… खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते… Continue reading शायद तूने सुना नहीँ

रूह में महकता है

तेरा इश्क़ जब ख़ुशबू बनकर मेरी रूह में महकता है, तुम दूर हो कर भी तब कितने क़रीब लगते हो…

भटकने पर मजबूर

हालात कर देता है भटकने पर मजबूर…………….. घर से निकला हुआ हर शख्स आवारा नही होता ………….

ख़ामोशी फितरत हमारी

समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितने फसाद होते, हकीक़त हो जाते ख्वाब सारे तो सोचो कितने फसाद होते.. किसी के दिल में क्या छुपा है बस ये खुदा ही जानता है, दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितने फसाद होते.. थी ख़ामोशी फितरत हमारी तभी तो बरसों निभा गई, अगर हमारे मुंह में भी… Continue reading ख़ामोशी फितरत हमारी

जिंदगी देकर भी

खरीद सकते उन्हें तो अपनी जिंदगी देकर भी खरीद लेते , पर कुछ लोग “कीमत” से नही “किस्मत” से मिला करते हैं…

कलाकारी करते करते

थक गया है गम भी अपनी कलाकारी करते करते, ऐ खुशी तु भी अपना किरदार निभा दे जरा।

Exit mobile version