प्यार करना हे

प्यार करना हे काफी नहीं होता अपने प्यार को हासिल करने की हिम्मत भी होनी चाइय

खता मेरी विरासत

अगर बे-ऐब चाहो तो फरिश्तों से निकाह कर लो, … मैं आदम की निशानी हूँ, खता मेरी विरासत है ।

इश्क़ तो बस

इश्क़ तो बस नाम दिया है दुनिया ने, एहसास बयां कोई कर पाये तो बात हो

छोड़ा भी हमें ।

क्या खूब मोहब्बत की तुमने तोड़ा भी हमें छोड़ा भी हमें ।।।

बारिश की तरह

तुम बरस के देखो बारिश की तरह, हम भी महकते रहेंगे मिटटी की तरह !!

जन्नत का पता नहीं

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता……….!!अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता……..!!इस बेवफ़ा… Continue reading जन्नत का पता नहीं

कभी तबियत पूछना

कभी तबियत पूछना हमसे भी गुजरने वाले.. हाल-ऐ-दिल बयां करने का शौक हम भी रखते हैं ….!

समझ रहा हुँ

खामोश रहता हुँ क्योकि अभी दुनिया को समझ रहा हुँ! समय जरूर लुगाँ पर जिस दिन दाव खेलुँगा उस दिन खिलाङी भी मेरे होगे और खेल भी मेरा !!!

DIL Sanwar Jaaye

MOHABBAT Rooh Ka Zewar Pehen Le Jo Nikhar Jaaye, Wafa Bhi Ho Agar Shaamil To Bikhra DIL Sanwar Jaaye.

WAQT HI YAAD

AGAR LOG AAPKO SIRF JARURAT KE WAQT HI YAAD KARTE HAI TO BURA MAT MANO. KYOKI “MOMBATI KI YAAD TABHI AATI HAI JAB CHARO TARAF ANDHERA HO JATA HAI

Exit mobile version