छू के उनकी दीवार को , जब निकलती है सबा ….. । घर से उनकी आवाज़ के , छींटें बिखर जातें हैं ……❗❗
Category: लव शायरी
हमसे खेलती रही
हमसे खेलती रही दुनिया ताश के पत्तों की तरह जो जीता उसने भी फेंका और जो हारा उसने भी फेंका…..
बस एक शख्स
बस एक शख्स ऐसा हो , जो टूट कर वफ़ा करे उठाए हाथ जब भी वो, मेरे लिए दुआ करे अकेले बैठी मैं कहीं जो गुम ख्यालों में दिखूँ तो आँखें मीच कर मेरी, वो पीछे से हँसा करे मुझे बताए ग़लतियाँ, दिखाए भी वो रास्ता वो बन के आइना, मुझे हर एक पल दिखा… Continue reading बस एक शख्स
मै खड़ा ही रहा..
मै खड़ा ही रहा.., पूछता पूछता… उसने नज़रें झुकाई,जवाब हो गया || फलसफा ही पढ़ा था, सफा दर सफा, उसने जो लिख दिया ,वो किताब हो गया || मैंने उम्र गुज़ारी ,उनके इंतजार में वो मुस्कुरा जो दिए तो हिसाब हो गया || मै तरसता.. रहा… अपनी पहचान को , उसने नाम लिया , तो… Continue reading मै खड़ा ही रहा..
क्या तू मुझको
क्या तू मुझको समझा कह दे, दरिया कह या सहरा कह दे. मुझे आईना कहने वाले, अपना मुझको चेहरा कह दे. सिर्फ सोचने से क्या होगा, अच्छा हूँ तो अच्छा कह दे. साथ में हर पल रहता है तू, फिर भी चाहे तो तन्हा कह दे. छिपा रहा है ख़ुद को मुझसे, क्या है तेरी… Continue reading क्या तू मुझको
वो कभी मिल जाएँ
वो कभी मिल जाएँ तो क्या कीजिए रात दिन सूरत को देखा कीजिए चाँदनी रातों में इक इक फूल को बे-ख़ुदी कहती है सजदा कीजिए जो तमन्ना बर न आए उम्र भर उम्र भर उस की तमन्ना कीजिए इश्क़ की रंगीनियों में डूब कर चाँदनी रातों में रोया कीजिए पूछ बैठे हैं हमारा हाल वो… Continue reading वो कभी मिल जाएँ
मुद्दत उन्हें देख
बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया आरज़ू के गुल मुस्कुराने लगे जैसे गुलशन में बहार आ गया तिश्न नज़रें मिली शोख नज़रों से जब मैं बरसने लगी जाम भरने लगे साक़िया आज तेरी ज़रूरत नहीं बिन पिये बिन पिलाये खुमार आ गया रात सोने लगी सुबह होने… Continue reading मुद्दत उन्हें देख
नीम के रस में
नीम के रस में मिला जब जहर तो मीठा हो गया झूठ उसने इस कदर बोला कि सच्चा हो गया इतना उजला था लिबासे लफ्ज उस तकरीर का लोग थोडी देर को समझे कि सवेरा हो गया आ गले लग जा मुबारक हो तुझे मेरे रकीब कल तलक जो शख्स मेर था वो तेरा हो… Continue reading नीम के रस में
तैरना तो आता था
तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन… जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा…
अपने हाथों से
किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है , जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो..