तैर गये यूँ

तैर गये यूँ तो हम सारा समुंदर, डूबे तो तेरी आखों में डूबे…

हाथों की कठपुतली है।

यदि कोई आपका अपना आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता है तो मान लें की आप उसके हाथों की कठपुतली है।

एक रविवार ही है

एक रविवार ही है जो रिश्तों को संभालता है वरना बाकि दिन तो किश्तों को सँभालने में लग जाते है !!

तुलसी ये तन

तुलसी ये तन खेत हैं, मन वचन कर्म किसान | पुण्य पाप ये दो बीज हैं, क्या बोना हैं ये तू जान ||

चलो चाँद का

चलो चाँद का किरदार अपना ले हम दोस्तों , दाग अपने पास रखे और रोशनी बाँट दे ||

उर्दू है मेरा

उर्दू है मेरा नाम मैं खुसरू की पहेली मैं मीर की हम-राज़ हूँ ग़ालिब की सहेली

जीना सिखा दिया…

अफसोस तो है तेरे बदल जाने का मगर, तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया…॥

दूर जाता गया !!!

बेगाना हमने तो नहीं किया किसी को… लेकिन जिसका दिल भरता गया वो दूर जाता गया !!!

ए मौसम तू

ए मौसम तू चाहे कितना भी बदल जा पर, इंसान के जैसे बदलने का हुनर तुझे कभी नही आएगा…॥

सिर्फ सिक्के थे

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में …. जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए…

Exit mobile version