कद्र मेरी ना समझी

कद्र मेरी ना समझी खुदगर्ज जमाने ने, मेरी कीमत को आंका शहर के बुतखाने ने, कुसूर तेरा न था सब खतायें मेरी थी, खुद को बर्बाद कर लिया तुम्हे आजमाने में, जिन जमीनों पर तुमने पैरों के निशान छोडे हैं, वहीं सजदे किये हैं तेरे इस दिवाने ने, तेरे दिल के अंजुमन से जब रुख्सत… Continue reading कद्र मेरी ना समझी

जिन्दंगी को समझना

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं. कोई सपनों की खातिर “अपनों” से दूर रहता हैं.. और , कोई “अपनों” के खातिर सपनों से दूर …!!

बिगाड़ कर बनाए जा

बिगाड़ कर बनाए जा या सवाँर कर बनाए जा में तेरा चिराग हु जलाए जा या बूझाए जा|

गुफ़्तुगू देर से

गुफ़्तुगू देर से जारी है नतीजे के बग़ैर इक नई बात निकल आती है हर बात के साथ |

उंगलिया डुबी है

उंगलिया डुबी है अपने ही लहू में। शायद ये कांच के टुकड़े उठाने की सजा है।।

यूँ तो शिकायते

यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये..

छोड दी हमने

छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी, आरजू करना, जिसे मोहब्बत, की कद्र ना हो उसे दुआओ, मे क्या मांगना…

कुछ इस अंदाज़ से

कुछ इस अंदाज़ से आईना देखते है वो के देखते हुए उन्हें कोई देखता न हो..

दिल चाहता है

दिल चाहता है कि बहुत करीब से देखूँ तुम्हें पर नादान आंखे तेरे करीब आते ही बंद हो जाती हैं|

इतना आसान नहीं है

इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना… इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए….!!

Exit mobile version