वक़्त बीतने के बाद अक़्सर ये अहसास होता है जो छूट गया वो लम्हा बेहद खास होता है…
Category: जिंदगी शायरी
हर ख्वाब पूरा हो
जरूरी नही हर ख्वाब पूरा हो.. सोचा तो उसे ही जाता है जो अधूरा हो…
चेहरे पर गिराकर जुल्फ
चेहरे पर गिराकर जुल्फ बरबस मुस्कुराते हो ! खुदाया कहर ढाते हो खुदाया कहर ढाते हो !! तुम्हारे बदन पर बूँदें ठहर पातीं नहीं फिर भी ! क्यों हर एक मौसम की बारिश में नहाते हो !! कभी छुपकर के आते थे अभी छुपते हो हमसे भी ! ये दौरे इश्क है जानां क्यों छुपते… Continue reading चेहरे पर गिराकर जुल्फ
हमारे जमाने में
हमारे जमाने में दो चोटी बनाया करती थीं लड़कियाँ पर, बड़ी मुश्किल से नज़र आया करती थीं लड़कियाँ आँखों में काजल और माथे पर बिंदी हो न हो मगर गालों पर पावडर बहुत लगाया करती थीं लड़कियाँ किसी नसीब वाले के लिए ही टूटता था उनका मौन जब बोलतीं, तो बस फूल बरसाया करती थीं… Continue reading हमारे जमाने में
दिल में क्या है
दिल में क्या है कभी ये पता भी करो, साथ अपने कभी तो रहा भी करो. है ये बीमार मौसम तो इसके लिए, कुछ दवा भी करो कुछ दुआ भी करो. जैसे रोते हो तुम अपनी तन्हाई में, वैसे खुल कर कभी तो हँसा भी करो. अब तो रिश्ते निभाने की ये शर्त है, तुम… Continue reading दिल में क्या है
पूर्वजो का संस्कार
झूठ हमारा नहीं हमारे पूर्वजो का संस्कार है जनता, नेता, अभिनेता सबको यह स्वीकार है !
भेड़िए सहमे हैं
भेड़िए सहमे हैं, कोई वारिस शेरनी ने जना है बरसों बाद
आंखो से उतर कर
आंखो से उतर कर कब दिल में बस गये हम देखते ही रहे और बस उनके हो गये…
बात ये नही है
बात ये नही है कि तेरेबिना जी नही सकते…बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते…
थोड़ी सी नाराजगी
चलो आज दफन करते हैं थोड़ी सी नाराजगी और निकालते हैं मोहब्बत साथ वाली कब्र से