Tamam Umer Usi Ke Khayal Mein Guzri Mera Khayal Jise Umer Bhar Nahi Aaya….
Category: जिंदगी शायरी
उसकी आँखों के
उसकी आँखों के काले घेरे बताते हैं। उसको मुझसे पहले भी किसी ओर से प्यार था ।।
थक जाते है
थक जाते है, वो मेरे पास आतै आते शायद अब मोहब्बत बुढी हो गई है.
उम्र में ओहदे
उम्र में ओहदे में कौन कितना बड़ा है फर्क नही पड़ता… लहजे में कौन कितना झुकता है फर्क ये पड़ता है….
उनके मोहल्ले से
उनके मोहल्ले से धुआं उठ रहा है.. .. लगता है मेरी यादें मिटा रहे हैं वो..!.!
दरवाज़े बड़े करवा लिए
दरवाज़े बड़े करवा लिए हैं अब हमने भी अपने आशियानेके… क्योंकि कुछ दोस्तों का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाकर..!!
आज मारने वाले
आज मारने वाले कहते है …. हम बचायेगे आपको… जो पानी के लिये … मूतने की बात करते थे….
मुझ पर अत्याचार
ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार हो गया, खामख्वाह मुझे तुझसे प्यार हो गया
आँखों में कहानी मेरी
ढूंढते हो क्या आँखों में कहानी मेरी…. खुद में गुम रहना तो आदत है पुरानी मेरी…..
कभी हम हीं थे
कभी हम हीं थे तेरे हमसफर ऐ दोस्त, मंजिल मिल गई तुम्हें तो पहचानते नहीं।