दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।
Tag: Pyari Shayari
मेरे मुकद्दर में
मेरे मुकद्दर में तो सिर्फ यादें है तेरी…. . . जिसके नसीब में तू है…उसे ज़िन्दगी मुबारक…!!!
जब तुम करीब होते हो
जब तुम करीब होते हो तो मदहोश हुए जाते है जब दूर होते हो तो ख्यालों में ग़ुम हुए जाते है…..
सँभल के रहिएगा
सँभल के रहिएगा ग़ुस्से में चल रही है हवा, मिज़ाज गर्म है मौसम बदल रही है हवा…
काश कोई ऐसा
काश कोई ऐसा कमाल हो जाये, . कमबख्त इश्क़ का, इन्तक़ाल हो जाये||
अच्छा है तुम्हारा दिल
अच्छा है तुम्हारा दिल, खवाबो से मान जाता है.. . कम्बक्त हमारा दिल है की रूबरू होने को तड़पता है….
ठोकरे खाकर भी
ठोकरे खाकर भी ना संभले तो मुसाफिर का नसीब..,,, राह के पत्थर तो अपना फ़र्ज़ अदा करते है…
हमने भी जी है
हमने भी जी है जिंदगी यारों, इश्क़ होने से इश्क़ खोने तक…!!
पिला दे आज खोल के
पिला दे आज खोल के सारे मयखाने की बोतलें.. अगर गम-ए-यार भूल गये, तो तेरा मयखाना ही खरीद लूँगा।
नसीबो में नहीं
नसीबो में नहीं जिनके कमाने और खाने मुझे उनके गुजारे अजीब लगे |