“बड़ा फर्क है तेरी और मेरी मोहब्बत में…… तू परखता रहा…… और हमने ज़िंदगी यकीन में गुजार दी…!”
Tag: Love Shayri
ये झूठ है…
ये झूठ है… के मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है , लोग खुद ही टुट जाते है,,, मुहब्बत करते-करते…..
“It’s hard to forget someone
“It’s hard to forget someone, who gave you so much to remember”
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है , लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता .. ..
kabhi kisi ki filing ke
kabhi kisi ki filing ke sath mat khelo…. !! ho sakta he Aap khel jeet jao per ye pakka he ki us insaan se hamesha ke liye haar jaoge… !!
आज नहीं तो कल हो जायेगा
आज नहीं तो कल हो जायेगा, मसला दिल का हल हो जायेगा..!! तेरा साथ मिलने की देर है बस, मेरा कमरा भी ताजमहल हो जायेगा..
जिस दिन तुम्हारी याद मुझ पर हावी होती है
जिस दिन तुम्हारी याद मुझ पर हावी होती है । न जाने क्यों वह रात बड़ी देर से गुजरती है !!
लकीरे है तो रहने दो
लकीरे है तो रहने दो किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खीच दी थी, इन्ही को अब बनायो पाला और आयो कबड़ी खेलते है,
चाँद का मिजाज भी तेरे जैसा हैं
चाँद का मिजाज भी तेरे जैसा हैं, जब देखने की तमन्ना हो तो नजर ही नही आता….!!
नाज है हमें अपने प्यार पर
नाज है हमें अपने प्यार पर , ना वो बेवफा और ना मै बेवफा, बस माँ बाप के फर्ज ने हमें जुदा करदिया..!!