वो तो Medical Science पर

वो तो Medical Science पर लडकियों का जोर नहीं चलता वरना , वे तो Dispirin भी लेने जायें तो कहे – “भैया , इसमें और कोई color दिखाओ ना .

वक़्त जरूर लगा ..

वक़्त जरूर लगा ..पर मैं संभल गया… क्यों की… में ठोकरों से गिरा था… किसी की नज़रो से नहीं…!! ?

सच सुनने से ना जाने क्यों कतराते है

सच सुनने से ना जाने क्यों कतराते है लोग, तारीफ चाहे झूठी हो सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग

हजारों हैं मेरे अल्फाज के दिवाने

हजारों हैं मेरे अल्फाज के दिवाने, मेरी खामोशी सुनने वाला कोई होता तो क्या बात थी….

मुझे बस इतना बता दो.

मुझे बस इतना बता दो. इंतजार करु या बदल जाऊ तुम्हारी तरह.

उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत

उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत ,हम तो बस भरोसे पे बिक गए.

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !

उससे दुरी बनाये रखता भी तो कैसे रखता

उससे दुरी बनाये रखता भी तो कैसे रखता, ए दोस्त… . . मैं जन्मजात चरसी और वो, गोल्डफ्लैक सी लड़की.

बड़ा ही खामोश सा

बड़ा ही खामोश सा अँदाज है तुम्हारा….. ? समझ नही आता फिदा हो जाऊँ या फनाह हो जाऊँ….. ~❤?

पहेले लोग बाल्कनी में आने

पहेले लोग बाल्कनी में आने की राह देखते थे, अब ” on line ” आने की देखते है ? !! रिश्ता वही सोच नई

Exit mobile version