Shor-e-vahshat bhi nahin, tangi-e-daaman bhi nahin mujh par utri hai mohabbat badi tehzeeb ke sath
Tag: Hindi Shayri
ए ज़िन्दगी तेरे
ए ज़िन्दगी तेरे जज़्बे को सलाम, पता है कि मंज़िल मौत है, फिर भी दौड़ रही है…!
देश का माहौल
देश का माहौल इतना बिगड़ गया है कि आमिर खान, शाहरूख खान को तो छोड़ीये ।। अब तो स्वयं मोदी जी भी देश मे नही रहते.
लिखूं ये मुमकिन नहीं
रोज़ रोज़ रात को लिखूं ये मुमकिन नहीं…. कहकर… मेरी कलम सो गयी है रज़ाई में।
सभी का खून
सभी का खून है शामिल यहा की मिट्टी में किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोडी है
आ ज़ा फिर से
आ ज़ा फिर से मेरे ख्यालों में….कुछ बात करते हैं…. कल जहाँ खत्म हुई थी…वहीं से शुरुवात करते हैं…!!
Wafa fitrat me
Wafa fitrat me nahi teri Lekin, Yakin hum behisaab tujhpe Kartey hai aaj bhi.
Tumne dekhi hi
Tumne dekhi hi nahi hamari phoolon si wafa Ham jis par khilte hain usi par murjha bhi jate hain…?
वक़्त लगा था
वक़्त लगा था..पर संभल गया… क्यों कि…. मैं ठोकरों से गिरा था किसी की नज़रों से नहीं…!!
ऐ खुदा इश्क़
ऐ खुदा इश्क़ में दोनों को मुकम्मल कर दे उसे दीवाना बना दे….. मुझे पागल कर दे