मुस्कुराओ…. क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।
Tag: Hindi Shayri
क्रोध में दिया
मुस्कुराओ….. क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।
ऐसा नहीं कि
ऐसा नहीं कि कहने को कुछ नहीं बाकी, मैं बस देख रहा हूँ क्या ख़ामोशी भी समझते हैं सुनने वाले…!
जिंदगी तेरी आँच
ख्वाब शीशे के थे पिघल गये, जिंदगी तेरी आँच ज्यादा थी……
Na sangharsh ho
Na sangharsh ho na takleef ho, to kya maza hai jeene mein; bade bade toofan tham jaate hain, jab aag lagi ho seene mein
मेरा है मुझमें
अलग दुनिया से हटकर भी कोई दुनिया है मुझमें, फ़क़त रहमत है उसकी और क्या मेरा है मुझमें. मैं अपनी मौज में बहता रहा हूँ सूख कर भी, ख़ुदा ही जानता है कौनसा दरिया है मुझमें. इमारत तो बड़ी है पर कहाँ इसमें रहूँ मैं, न हो जिसमें घुटन वो कौनसा कमरा है मुझमें. दिलासों… Continue reading मेरा है मुझमें
इतना तो किसी ने
इतना तो किसी ने चाहा भी न होगा, जितना मैने सिर्फ सोचा है……
Koi muskurakar rakh
Koi muskurakar rakh gaya meri kabr’a par mohabbat ka phool; aaj ishq ki aankhon mein khumaar utar aaya hai
Tu wo zaalim
Tu wo zaalim hai jo dil mein rehkar bhi mera na ban saka aur dil wo kaafir, jo mujhme rehkar bhi tera ho gaya
सज़ा-ए-मौत
कुछ लोग सिखाते है मुझे प्यार के क़ायदे कानून, नही जानते वो इस गुनाह में हम सज़ा-ए-मौत के मुज़रिम हैं…….