बद्दुआये नहीं देता

बद्दुआये नहीं देता फकत इतना ही कहता हूँ.. के जिस पर आ जाएँ दिल तेरा वो बेवफ़ा निकले..

बदल जाती हो तुम …

बदल जाती हो तुम ….. कुछ पल साथ बिताने के बाद…… यह तुम मोहब्बत करती हो या नशा…

पहले ढंग से

पहले ढंग से तबाह तो हो ले….. मुफ़्त में उसे भूल जाएँ क्या …?

बेताबी उनसे मिलने की

बेताबी उनसे मिलने की इस क़दर होती है हालत जैसी मछली की साहिल पर होती है

चेहरे और पोशाक

चेहरे और पोशाक से आँकती है दुनिया, रूह में उतर कर कब झाँकती है दुनिया।

बिन तुम्हारे कभी नही

बिन तुम्हारे कभी नही आयी क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है|

ज़िंदगी जिनसे हो

ज़िंदगी जिनसे हो ख़फ़ा, उनसे रूठ जाती है मौत भी शायद

हम मरेगें भी तो

हम मरेगें भी तो उस अंदाज से, जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है।

जो कुरेद कर

जो कुरेद कर दिवार पे तुम्हारा नाम लिखा था, ज़िन्दगी की सबसे लम्बी कहानी वही तो थी।

आँखों में भी

आँखों में भी कुछ सपने सो जाते हैं सपनों में भी मुश्किल जब उनका आना लगता है

Exit mobile version