मायने रखता है

मेरे लिए अहसास मायने रखता है… रिश्ते का नाम चलो , तुम रख लो

दिया है रब ने

दिया है रब ने सबकुछ तो फिर फरियाद क्या करें.. दिल हो चाहत से परेशान तो जज़बात क्या करें.. आप सोचते होगे कि आज मुझे याद नहीं किया… जब कभी भूले ही नहीं तुम्हें तो याद क्या करें।

हसीन ख़्वाब है

ज़िन्दगी क्या है? एक हसीन ख़्वाब है, जिस को जीने की चाहत होनी चाहिये, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!

परिणाम सिर्फ दुःख है

आलस्य एक ऐसा सुख है ! जिसका परिणाम सिर्फ दुःख है !

नफ़रत फैलाने वाला

ना हिंदू बुरा है, ना मुसलमान बुरा है, ना गीता बुरी है, ना कुरान बुरा है, ना खुदा बुरा है, ना भगवान बुरा है, नफ़रत फैलाने वाला, हर शैतान बुरा है..!!

अपनी कोशिश को

सफलता कभी भी ‘पक्की’ नहीं होती, तथा असफलता कभी भी ‘अंतिम’ नहीं होती !! इस लिए अपनी कोशिश को, तब तक जारी रखो, जबतक आपकी ‘ जीत ‘, एक ‘इतिहास’ ना बन जाये!!

हँसी किसी की

मुस्कुराओ….. क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।

परिवार में रिश्ते

परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है

पहली शर्त है

मुस्कुराओ…. क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।

क्रोध में दिया

मुस्कुराओ….. क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।

Exit mobile version