दिलो में खोट

दिलो में खोट जुबा से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया मे बस यही व्यापार करते हैं …

अपनी हालात का

अपनी हालात का ख़ुद अहसास नहीं है मुझको मैंने दोस्तो से सुना है कि परेशान हूं मैं|

ना किया कर

ना किया कर अपने दर्द को शायरी में बयान ऐ दिल….. कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्तान समझकर…….

मुझ से ज्यादा

मुझ से ज्यादा शायद मेरी आँखे चाहती है तुम्हें,जब भी तुझे सोचता हूँ तो ये भर आती है..

उनको डर है

उनको डर है कि हम उन के लिए जान नही दे सकते,और मुझे खोफ़ है कि वो रोएंगे बहुत मुझे आज़माने के बाद..

मेरा वक़्त बोला

मेरा वक़्त बोला मेरी हालत को देख कर, मैं तो गुजर रहा हूँ तू भी गुजर क्यों नहीं जाता। जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर, तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ । इतना ही गुरुर है तो मुकाबला इश्क से कर ऐ बेवफा, हुस्न पर क्या इतराना जो… Continue reading मेरा वक़्त बोला

मैने तड़प कर

मैने तड़प कर कहा बहुत याद आते हो तुम, वो मुस्करा कर बोले तुम्हे और आता ही क्या है….

मिला कर ख़ाक में

मिला कर ख़ाक में मुझ को वो इस अंदाज़ में बोले। मिट्टी का खिलोना था कहाँ रखने के क़ाबिल था।

बड़े निककमें है

बड़े निककमें है ये इश्क़ वाले कबूतर दाल की जात का सवाल नहीं करते |

रिश्तो में विश्वास

रिश्तो में विश्वास भले ही कम हो जाए पर अधिकार हमेशा बने रहते है ।

Exit mobile version