भीड़ हमेशा उस रास्ते पर

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान होता है लेकिन .यह जरुरी नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले इसलिए आप अपने रास्ते खुद चुनिए” “क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता…

तेरा वजूद है

तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह, . जो गिर कर सीप में इक दिन मोती बन गयी…..

तकाज़ा मौत का

तकाज़ा मौत का है और मैं हूँ। बुजुर्गों की दुआ है और मैं हूँ॥ उधर दुनिया है और दुनिया के बंदे। इधर मेरा खुदा है और मैं हूँ॥

शब्द ही एसी चीज है

बोले गए शब्द ही एसी चीज है जिसकी वजह से इंसान, या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है !!

बच्चों के छोटे हाथों को

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे|

ख़ाक जिया करते हैं…

ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं…

अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़

अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना…! मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तूम ही हो…

तेरा वजूद है

तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह, . जो गिर कर सीप में इक दिन मोती बन गयी….

लोग कहते है

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है, और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते|

जिंदगी किसने बरबाद की हैं

उसने पुछा जिंदगी किसने बरबाद की हैं . हमने उंगली उठाई और अपने ही दिल पे रख दी..!!

Exit mobile version