तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं , कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं
Tag: हिंदी
सम्मान हो या सामान
तब तक कमाओ…जब तक “महंगी” चीज “सस्ती” ना लगने लगे ! चाहे वो सम्मान हो या सामान….!!
Bahut Jald Hi
sabar rkhho bahut jald hi mehsoos hoga….tumhe .. mera hona kya tha our mera naa hona kya hei…
कोई बात नहीं
आपने तीर चलाए तो कोई बात नहीं, हमने जख्म दिखाए तो बुरा मान गए।
जालिम दुनिया का
मसला एक यह भी है जालिम दुनिया का.., कोई अगर अच्छा भी है, तो अच्छा क्यूँ है…!
कभी तशरीफ तो
आप आते हैं कभी तारीख, महीना,कभी साल की तरह कभी तशरीफ तो हो महफ़िल में एक इंसान की तरह।।
इंसान बन जाना
सबसे आसान कामों में से एक है हिन्दू और मुसलमान बन जाना ! सबसे मुश्किल कामों में से एक है एक अच्छा और नेक दिल इंसान बन जाना!!
सिमट जाओ मुझमे
सुनो…..!! कुछ ऐसे सिमट जाओ मुझमे… जैसे ब्लैक एंड व्हाईट टीवी के एंटीने से पतंग उलझी रहती है…..!!
मैं अकेला हूं
कहने को ही मैं अकेला हूं.. वैसे हम चार है.. एक मैं..मेरी परछाई.. मेरी तन्हाई.. और कुछ एहसास…
मत पूँछ मुझसे
हैं दफ्न मुझमें मेरी कितनी रौनकें, मत पूँछ मुझसे….!! उजड़ – उजड़ के जो बसता रहा, वो शहर हूँ मैं…