खौफ नहीं अजनबी से मुलाकात का,फिक्र है की कौई रिश्ता ना बन जाये !!
Tag: शायरी
गजलों का हुनर
गजलों का हुनर साकी को सिखाएंगे,… रोएंगे मगर आंसू नहीं आएंगे, कह देना समंदर से हम ओस के मोती हैं,.. .नदीयाँ की तरह तुझसे मिलने नहीं आएंगे!!
चल ना यार हम फिर से
चल ना यार हम फिर से मिट्टी से खेलते है,हमारी उम्र क्या थी जो मोहब्बत से खेल बैठे !!
उसे बेवफा कहकर..
उसे बेवफा कहकर..हम अपनी ही नजरो में गिर जाते..क्यूंकि वो प्यार भी अपना था..और पसंद भी अपनी..
हमको टालने का शायद
हमको टालने का शायद तुमको सलीका आ गया हे.बात तो करते हो लेकिन अब तुम अपने नही लगते !!!
बहुत रोये वो
बहुत रोये वो हमारे पास आके जब एहसास हुआ अपनी गलती का,चुप तो करा देते हम, अगर चहरे पे हमारे कफन ना होता.
वो लाख बेवफा सही
वो लाख बेवफा सही पर ये बात सच हैं..यारो,में आज जो भी मोहब्बत सीखा हूँ वो बस उसकी मेहरबानीया है..
सुना है बहुत बारिश है
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में. ज़्यादा भीगना मत. अगर धुल गयी सारी ग़लतफ़हमियाँ.. तो बहुत याद आएँगे हम|
वो भी एक वक्त था
वो भी एक वक्त था जब सबसे तेरी ही बातें होती थी, आज कोई तेरा नाम भी ले तो बात बदल देते है हम !!
पढ़ ले ना दिल का दर्द
पढ़ ले ना दिल का दर्द कहीं अल्फाज़ बदल लेते है हम आंखों में नमी आ जाए तो आवाज़ बदल लेते हम!!!