हम भी कभी

हम भी कभी अपनो की उदासी दूर किया करते थे, पर जब आज हम तन्हा है तो पूछने वाला कोई नही !!!

किस कदर जोर से

किस कदर जोर से हंसा था दिल ! साफ़ लगता था रोने वाला है !!

जो भी आता है

जो भी आता है एक नई चोट देकर चला जाता है, माना मैं मजबूत हूँ लेकिन…… पत्थर तो नहीं.!

होशो हवास में

होशो हवास में बहको तो कोई बात बने, युं नशे में लुढ़कना तो यार पुराना हुआ ।

सारे जग की प्यास

सारे जग की प्यास बुझाना, इतना आसाँ काम है क्या? पानी को भी भाप में ढलकर बादल बनना पड़ता है|

कल ही तो तौबा की

कल ही तो तौबा की मैंने शराब से… कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।।

मुस्कुरा जाता हूँ

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी..

सहम उठते हैं

सहम उठते हैं कच्चे मकान, पानी के खौफ़ से… महलों की आरज़ू ये है की, बरसात तेज हो….

सिर्फ मोहब्बत ही

सिर्फ मोहब्बत ही ऐसा खेल है.. जो सीख जाता है वही हार जाता है।

किसी ने मुझसे पूछा

किसी ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा अपना कौन है… मैने हँसते हुए कहा.. जो किसी और के लिए मुझे नज़र अंदाज़ ना करे

Exit mobile version