तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ
Tag: याद
तुम्हारी वफा भी
तुम भी अच्छे……तुम्हारी वफा भी अच्छी, बुरे तो हम हैं… जिनका दिल नहीं लगता तुम्हारे बिना…..
तुम कुछ भी नही
आखिर गिरते हुये आँसू ने पूछ ही लिए गिरा दिया मुझे उसके लिए जिसके लिए तुम कुछ भी नही
सागर में लहरें
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो.
ख्वाब किस किस के
वो मुझसे पूछती है, ख्वाब किस किस के देखते हो, बेखबर जानती ही नही, यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं।
बिना सोचे-समझे
साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी, ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी, बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
मिज़ाज नहीं पूछा करते
सँवरना ही है तो किसी की नज़रों में सँवरिए ज़नाब, यूं आईने से अपना मिज़ाज नहीं पूछा करते
छुपाने की कारीगरी
हँसकर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर थी मेरी, पर कोई हुनर काम नहीं आता जब तेरा नाम आता है |
कौन सी दौलत हैं
ना जाने कौन सी दौलत हैं..! दोस्तों के लफ़्जों में..! बात करते है तो.! दिल खरीद लेते हैं ..
जीवन का सबसे बड़ा गुरु
वक्त ही जीवन का सबसे बड़ा गुरु होता है… जो वक्त सिखाता है…कोई नहीं सीखा सकता…