ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं
Tag: जिंदगी शायरी
दोस्ती कीमती है
लेकिन दोस्ती कीमती है, केवल मुश्किल में नहीं , बल्कि जीवन के सुखद क्षणों में भी, और धन्यवाद है उस उदार व्यवस्था को कि जीवन का बड़ा हिस्सा सुखद होता है.
kitaab hain zindagi
Lamho ki ek kitaab hain zindagi, Saanso aur khyalo ka hissab hai zindagi Kuch jarurate puri kuch khwaishe aduri Bas inhi sawalon ka jawab hain zindagi.
मतलब था ना वास्ता
मेरी जिन्दगी में झाँक कर तुम यूँ चले गये ना मतलब था ना वास्ता,कोई बात बर न थी….
मत सोच इतना
मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में , जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा…!!
हुनर सीख लो
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,.. … सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं.
प्यास तो मर कर भी
प्यास तो मर कर भी नहीं बुझती ज़माने की, मुर्दे भी जाते जाते गंगाजल का घूँट मांगते है”..
अपने बेजान चेहरे
न दिल न ज़ज्बे न जोशे उल्फत, तकल्लुफन मुस्करा रहा है. वो अपने बेजान चेहरे पे, जानदार चेहरे सजा रहा है.
Logon k liye
Kanoon to Sirf Bure Logon k liye hota hai……… Ache Log to Sharm se hi Mar jaate hai…….
अधूरी होती है
सबकी अपनी अपनी कहानी होती है, किसी की पूरी तो किसी की अधूरी होती है । … … मेरी अधूरी है ।