अपनी कीमत उतनी रखिए, जितनी अदा हो सके अगर अनमोल हो गए तो तनहा हो जाओगे..!!
Tag: शायरी
ये सफ़र से..
ये सफ़र से.. ख़ुद से ख़ुद में था लोग समझे शहर से शहर बदला !!
खुशियों का रंग
खुशियों का रंग दर्द की तस्वीर बदल दे अब तो हमारे पाँव की ज़ंज़ीर बदल दे… लिक्खा नही नसीब में तूने वो एक शख्स मौला तू मेरे हाथ की तकदीर बदल दे
रोयेगा वही जिसने
रोयेगा वही जिसने महसुस किया है सच्चे प्यार को, मतलब की चाहत रखने वालो को कोई फर्क नहीं पड़ता |
किस हक़ से
किस हक़ से मांगू तुमसे तुम्हारा वक़्त ना वक़्त मेरा है और ना तुम मेरे हो ..
भरोसा खुद पर रखो
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है…!!! और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…!!!
मैंने आंसू को
मैंने आंसू को समझाया, भरी महफ़िल में ना आया करो, आंसू बोला, तुमको भरी महफ़िल में तन्हा पाते है, इसीलिए तो चुपके से चले आते है…
तकलीफ ये नही की
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोका दिया मेरा यकिन तुम पर था, किस्मत पर नही..
चले जायेंगे तुझे
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,कदर क्या होती है ये तुझे वक़्त सिखाएगा।
बहुत तेज दिमाग चाहिए…
बहुत तेज दिमाग चाहिए….. गलतियाँ नीकालने के लिए । लेकिन एक सुंदर दिल होना चाहिए…. गलतियाँ कबुल करने के लिए ।