हवाओ को आजमा ले

कह दो इन हवाओ को आजमा ले किसी दिन शौक से हमें…. ये चिराग हम तेल से नहीं ..तेरे आने की उम्मीदों से जलाया करते हैं… !!

आइना और दिल

आइना और दिल वैसे तो दोनो ही बडे नाज़ुक होते है , लेकिन आइने मे तो सभी दिखते है और दिल मे सिर्फ अपने दिखते है

ये मेहरबानी है

आँखों में दोस्तो जो पानी है हुस्न वालों की ये मेहरबानी है | आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं क्या आपकी भी यही कहानी है |

यूँ ज़िद्दी हैं

यूँ ज़िद्दी हैं तेरी यादें,जैसे बच्चे अमीरों के |

अकेले रोना भी

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है ऐ दोस्त सवाल भी खुद का रहता है और जवाब भी खुद का

वो जो तुमने

वो जो तुमने एक दवा बतलाई थी ग़म के लिए, ग़म तो ज्यो का त्यो रहा बस हम शराबी हो गये…..

कुछ इस कदर

कुछ इस कदर जकड़ रखा है तन्हाईयों ने, सांस भी लेते है, तो लगता खलल है……

इश्क़ करोगे तो

इश्क़ करोगे तो कमाओगे नाम तो हमते बटती नही खेरात में|

बड़े हुनर आते हैं

दुनिया मे झूठे लोगों को बड़े हुनर आते हैं, सच्चे लोग तो इल्ज़ाम से ही मर जाते हैं..!!

Umra bhar likhte rahe

Umra bhar likhte rahe fir bhi warq sada raha… … Jane kya lafz the jo humse kabhi tehreer naa huye…!!!

Exit mobile version