शायर होना भी कहाँ आसान है, बस कुछ लफ़जों मे दिल का अरमान है, कभी तेरे ख्याल से महक जाती है मेरी गज़ल, कभी हर शब्द परेशान है….
Category: Zindagi Shayri
बिना देखे इतना चाहते हैं
बिना देखे इतना चाहते हैं आपको, बिना मिले सब समझते हैं आपको, ये आँखें जब भी बंद रहें हमारी, बंद आँखों से देख लेते हैं आपको.
हमने सोचा था
हमने सोचा था दो चार दिन की बात होगी पर तेरी यादों से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया…
वो हवा थी
वो हवा थी बहती गई, मैं बारिश था, ज़मीं में समा गया..
इस तरह तुमने
इस तरह तुमने मुझे छोड़ दिया …. जैसे रास्ता कोई गुनाह का हो
कौन कहता है
कौन कहता है तुझे मैंने भुला रक्खा है तेरी यादों को कलेजे से लगा रक्खा है लब पे आहें भी नहीं आँख में आँसू भी नहीं दिल ने हर राज़ मुहब्बत का छुपा रक्खा है तूने जो दिल के अंधेरे में जलाया था कभी वो दिया आज भी सीने में जला रक्खा है देख जा… Continue reading कौन कहता है
सुना है इस खेल में
सुना है इस खेल में सबके सर जाते हैं, इश्क में इतना ख़तरा है तो हम घर जाते हैं…
एक नींद है
एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती, और एक जमीर है जो हर वक़्त सोया रहता है।
परिंदे भी नहीं रहते
परिंदे भी नहीं रहते पराये आशियानों में, हमने जिंदगी गुजारी है किराये के मकानों में
तू मोहब्बत से
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल हार जाने का हौसला है मुझे…!!!