आग भी क्या अनमोल चीज़ है… बातों से भी लग जाती है…
Category: Sad Bewafa Shayri
मुस्कुरा जाता हूँ
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, . तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी…
यूँ ही रंजिशों में
यूँ ही रंजिशों में गुजर गयी.. कभी मैं ख़फ़ा कभी वो खफ़ा..।।
कुछ सोचा नहीं जाता
मोहब्बत में बुरी नीयत से कुछ सोचा नहीं जाता कहा जाता है उसको बेवफा, समझा नहीं जाता |
मोहब्बत सब्र के अलावा
मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नही…!! मैने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा |
मोहब्बत आज भी
मोहब्बत आज भी करते है एक दूसरे से, मना वो भी नहीं करते और बयां हम भी नहीं करते|
काश तेरी दुनिया
काश तेरी दुनिया मुझसे मुझ तक होती, कसम से हम तुझे तेरा भी ना होने देते !!
ज़िन्दगी तस्वीर भी है
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी फर्क तो सिर्फ रंगो का हैं , मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगो से बने तो तकदीर …
तेरी ख़ामोशी जला देती है
तेरी ख़ामोशी जला देती है इस दिल को बाक़ी तो सब बातें अच्छी हैं तेरी तस्वीर में|
नफरत करनी है
नफरत करनी है तो इस कदर करो की इसके बाद हम मुहबत के काबिल न रहे|