हम ने कब माँगा है तुम से अपनी वफ़ाओं का सिला बस दर्द देते रहा करो “मोहब्बत” बढ़ती जाएगी|
Category: Sad Bewafa Shayri
सच बोलता हूँ
सच बोलता हूँ तो टूट जाते हैं रिश्ते, झूठ कहता हूँ तो खुद टूट जाता हूँ…
इसी फ़रेब में रखा है
दिल को इसी फ़रेब में रखा है उम्रभर इस इम्तिहां के बाद कोई इम्तिहां नहीं !!!
कुछ ना कर सकोगे
कुछ ना कर सकोगे मेरा मुझसे दुश्मनी करके, मोहब्बत कर लो मुझसे अगर मुझे मिटाना ही चाहते हो तो…
तुजसे एक सवाल है
एय खुदा … तुजसे एक सवाल है मेरा … उसके चहेरे क्यूँ नहीं बदलते ?? जो इन्शान ” बदल ” जाते है …. !!
हर गम ने
हर गम ने ,हर सितम ने ,नया होसला दिया, मुझको मिटाने वालो ने , मुझको बना दिया|
न सब बेखबर हैं
न सब बेखबर हैं,न होशियार सब,,, ग़रज़ के मुताबिक हैं,किरदार सब…..
कोई तो बात हैं
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं कि तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती |
अजीब है ख्वाइशओ के
अजीब है ख्वाइशओ के सिलसिले भी… नसीब से समझोता किए बैठे है…!!
कभी उनकी क़द्र करके
कभी उनकी क़द्र करके देखो… जो आपको बिन मतलब प्यार करते हैं..!!