वो चाहते है जी भरके प्यार करना.. ओर हम सोचते है कि वो प्यार ही क्या जिससे जी भर जाये..
Category: Quotes
यादों की गर्दिशों में
निखरता जा रहा हूं तेरी यादों की गर्दिशों में…………! सजा कर रखे हैं सब जख्म मैंने अपने……………
आगे निकल जाएँ
जिन्दगी में कितने भी आगे निकल जाएँ, “फिर भी सैकड़ों लोगों से पीछे रहेंगे! “जिन्दगी में कितने भी पीछे रह जाएँ! “फिर भी सैकड़ों लोगों से आगे होगें! “अपनी जगह का लुत्फ़ उठाएँ! “आगे पीछे तो दुनिया में चलता रहेग। सदा मुस्कुराते रहिये
ज़िन्दगी सुकून से..
अब कटेगी ज़िन्दगी सुकून से…. अब हम भी मतलबी हो गए है…!!
सब शायर खामोश हैं
सब शायर खामोश हैं ऐसे किसी बेवफा ने ज़हर दे दिया हो जैसे
तेरी तस्वीर जब
तेरी तस्वीर जब इतना सूकून देती है… खुदा जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे !!
हंस के आया हूँ
मै बेवजह उसके सामने आज हंस के आया हूँ…. अनजाने मे उसको सोचने की वजह दे आया हूँ
मेरा कोई वास्ता नहीं
तूने तो कह दिया अब तेरा मेरा कोई वास्ता नहीं हैं फिर भी अगर तू आना चाहे तो रास्ता वही हैं !!
फ़रिश्ते ही होंगे
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ “इश्क” मुकम्मल इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है|
जागना भी कबूल हैं
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर.. तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ..