कल रात मौत आयी थी गुस्से मेँ बोली “जान ले लुंगी तेरी.. ” मैने भी कह दिया: जिस्म ले जाओ, . “जान” तो “दोस्तों” के पास हैं..!!
Category: Quotes
जिद का नतीजा
न जाने इस जिद का नतीजा क्या होगा, समझता दिल भी नहीं मै भी नहीं और तुम भी नही.
कौन कहता है
कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता… वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है… दिल का दर्द नहीं…!!
करेगा जमाना कदर
करेगा जमाना कदर हमारी भी एक दिन देख लेना… बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छुट जाने दो.
किसी के लिये
किसी के लिये कितना भी कूछ कर लो आपकी एक छोटी सी गलती पर वो आपक छोड़ देगा |
तेरी नज़र पे
तेरी नज़र पे भी मुकदमा हो तेरी नज़र तो क़त्लेआम करे…
वफा की आस
छोड़ दो किसी से वफा की आस….. ऐ दोस्त जो रूला सकता हैं_, वो भुला भी सकता हैं_!!
गले मिल कर ये देखें
आओ गले मिल कर ये देखें अब हम में कितनी दूरी है
अश्क तुम्हारी आंखों का
मै हूं अश्क तुम्हारी आंखों का , जब जी चाहे बहा देना इक लफ्ज हूं तुम्हारी कहानी का , ना याद रख सको तो भुला देना..!!
दिल पे लगती है
जिनके दिल पे लगती है चोट वो आँखों से नही रोते. जो अपनो के ना हुए, किसी के नही होते, मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है, की सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते.