तुम्हे गुरुर ना हो जाये

तुम्हे गुरुर ना हो जाये हमे बर्बाद करने का इसीलिए सोचा हमने महफ़िल में मुस्कुराने का..

बीती जो खुद पर

बीती जो खुद पर तो कुछ न आया समझ मशवरे यूं तो औरों को दिया करते थे..

हवा चुरा ले गयी थी

हवा चुरा ले गयी थी मेरी ग़ज़लों की किताब.. देखो, आसमां पढ़ के रो रहा है और नासमझ ज़माना खुश है कि बारिश हो रही है..!

मंजिल मिल ही जायेगी

मंजिल मिल ही जायेगी, भटकते हुए ही सही.. गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।

वो जिसकी याद मे

वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी। वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया ।।

तुम भी अब मुझको

तुम भी अब मुझको झेल रहे हो ना सच कहना तुम भी खेल रहे हो ना

आँखों मैं आग है

आँखों मैं आग है,तो होंठों पर है धुंआं आदमी हो गया है करखानों की तरह|

सूखे पत्ते भीगने लगे हैं

सूखे पत्ते भीगने लगे हैं अरमानों की तरह मौसम फिर बदल गया , इंसानों की तरह.!!

साथ थे तो शहर

साथ थे तो शहर छोटा था.. बिछडे तो गलिया भी लम्बी लगने लगी….

बारिश में उछलते भीगते

बारिश में उछलते भीगते मेरे बचपन को…. अब दफ्तर की खिड़की से निहार लेता हूं….!

Exit mobile version