पहेले लोग बाल्कनी में आने

पहेले लोग बाल्कनी में आने की राह देखते थे, अब ” on line ” आने की देखते है ? !! रिश्ता वही सोच नई

खुशियां तो तकदीरो में होनी चाहिए

खुशियां तो तकदीरो में होनी चाहिए तस्वीरो में तो हर कोई मुस्कुराता है !!

होटल वाले ने जब पूछा चाय के साथ क्या लोगे

होटल वाले ने जब पूछा चाय के साथ क्या लोगे, तब मन से एक ही अलफाज निकला, पुराने दोस्त दे सकते हो क्या….

Work isn’t to make money

Work isn’t to make money,you work to justify life

भले ही कोशिशें करो समझदार बनने की

भले ही कोशिशें करो  समझदार बनने की, लेकिन खुशियाँ बेवकूफियों से ही मिलेगी

एक पुत्र ने दो खूबसुरत पंक्तियां लिखी

एक पुत्र ने दो खूबसुरत पंक्तियां लिखी पिता की मौजदगी सूरज की तरह होती है, सूरज गरम जरुर होता है पर अगर न हो तो अँधेरा छा जाता है|

जहाँ दुसरो को समझाना कठिन हो..

जहाँ दुसरो को समझाना कठिन हो.. तो वहाँ खुद को समझा लेना चाहिए…

भले ही मैं अपने पिताजी की कुर्सी पर बेठ जाता हूँ

भले ही मैं अपने पिताजी की कुर्सी पर बेठ जाता हूँ , पर आज भी अनुभव के मामले मे मैं उनके घुटनो तक ही आता हूँ ।

Exit mobile version