समन्दर से सीखी है

मैने समन्दर से सीखी है पानी की पर्दादारी, उपर से हँसते रहना और गहराईयों मे रो लेना।

प्यास बेहद है

मेरा प्यास बेहद है साक़ी अगर शराब नहीं है तो जहर ही दे दे |

मौत की अफवाह

आता है कौन कौन मेरा गम को बाटने, मोहसिन तू मेरी मौत की अफवाह उडा के देख …..!!

कितना ही मुश्किल

किसी की आस बनकर फिर उसे तन्हा नहीं करते, भले कितना ही मुश्किल हो, सफर छोङा नहीं करता..

मोहब्बत तो पाक थी

मोहब्बत तो पाक थी है और रहेगी शर्मिंदा तो इसे खोखले रिवाज़ों और दोगले लोगों ने कर रखा है

मुझे भी आरक्षण चाहिए

मुझे भी आरक्षण चाहिए इश्क की इस दुनिया में ! पेशा मुहब्बत है और जात से आशिक हूँ..!

दिखावे की मोहब्बत

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर…,, ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी !!

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो….!!

कोई इल्ज़ाम रह गया

कोई इल्ज़ाम रह गया हैं, तो वो भी दे दो हम तो पहले से बुरे थे, अब थोड़े और सही..

अहसास की शिद्दत

नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत, ये दिल कितना धड़कता है, तेरा नाम आने पर

Exit mobile version