तेरी हसरतें भी

तेरी हसरतें भी आ बसीं आखिर, मेरी ख्वाहिशों की यतीम कहानी में |

सामने होते हुए भी

सामने होते हुए भी तुझसे दूर रहना.. बेबसी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी…

एक पुरानी तस्वीर

एक पुरानी तस्वीर जिसमे तुमने बिंदी लगाई है…. मै अक्सर उसे रात में चाँद समझ के देख लेता हूँ…

बुरा शख्स भी

बुरा शख्स भी भला लगता हैं,,,, इश्क शायद इसी को कहते हैं….

मुझे रख लो

बुरे दिन के सबक ने ये कहा था . . मुझे रख लो जरूरी वाकया हूँ|

चुप चुप सा है

चुप चुप सा है वो………… . . बहुत कुछ कहना होगा……शायद उसे

आईना देख के

आईना देख के, हैरत में न पड़िये साहब; . . . . आप में कुछ नहीं, शीशे में बुराई होगी!

बिन धागे की सुई

बिन धागे की सुई सी है ये ज़िंदगी….. सिलती कुछ नहीं, बस चुभती जा रही है.

हिसाब करने बैठ जाते है..

घड़ी घड़ी वो हिसाब करने बैठ जाते है… . . जबकि उनको पता है, जो भी हुआ, बेहिसाब हुआ है..

खूब हूँ वाकिफ दुनिया से

खूब हूँ वाकिफ दुनिया से, बस खुद से अनजान हूँ..

Exit mobile version