ज़िंदगी में जो

ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता, लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता।

समुन्दर की गहराई से ही

जो भी मिलता है, समुन्दर की गहराई से ही मिलता है… कीमती मोती , किसी को किनारे नहीं मिलता हैं….

निकलूँ अगर मयख़ाने से

निकलूँ अगर मयख़ाने से तो शराबी ना समझना मंदिर से निकलता हर शख़्स भक्त नहीँ होता….

निगाहें फेर लेने से

क़ाश निगाहें फेर लेने से.. ताल्लुक़ भी ख़त्म हो जाते

ऐसे तो हालात

तुम पूछो और मैं ना बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं इक ज़रा-सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं

मुझे यक़ीन है

मुझे यक़ीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं.. कि जख़्म ताज़ा रहे और निशान चले जाए

हुआ मेरा तलाक़

नींद से हुआ मेरा तलाक़ ,तू गई हे जब से , छत पर सपने टहलते रहते हैं

ना जाने कौन

ना जाने कौन सी दौलत है आप के लफ़्जों में.. बात करते हो तो दिल ख़रीद लेते हो…

हम तो पागल हैं

हम तो पागल हैं जो शायरी में ही दिल की बात कह देते हैं .. लोग तो गीता पे हाथ रख के भी सच नहीं बोलते

रिश्तों में ठहराव

कुछ शिकायत बनी रहे रिश्तों में ठहराव के लिये…. बहुत चाशनी में डूबे रिश्ते वफ़ादार नहीं होते

Exit mobile version