इस बाज़ार को

खोल बैठे हैं दुकान हुस्न फरोशी की कुछ लोग इस बाज़ार को नाम इश्क़ का देते हें

जानते हुए भी

अकसर हकीकत जानते हुए भी, सहारा-ए-फसाना लिये जा रहे हैं …!

बगावत तो कर

तु जमाने से बगावत तो कर, सारी दुनिया से लड़ने के हमारे ईरादे है,, होगी तू हसीन राजकुमारी तो क्या हुआ हम भी बिगडे शहजादे है.

ताकत पे सियासत

ताकत पे सियासत की ना गुमान कीजिये, इन्सान हैं इन्सान को इन्सान समझिये। यूँ पेश आते हो मनो नफरत हो प्यार में, मीठे बोल न निकले क्यूँ जुबां की कटार से। खुद जख्मी हो गये हो अपने ही कटार से, सच न छुपा पाओगे अपने इंकार से। आँखें भुला के दिल के आईने में झाकिये,… Continue reading ताकत पे सियासत

सारी दुनिया लगी है

याददाश्त की दवा बताने में सारी दुनिया लगी है, तुमसे बन सके तो तुम हमें भूलने की दवा बता दो..

इंतज़ार रहता है

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा; मुद्दत से बैठे हैं इंतज़ार में तेरे… कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा…

तू तो नफ़रत

तू तो नफ़रत भी न कर पाएगा उस शिद्दत के साथ, जिस बला का प्यार तुझसे बे-ख़बर मैंने किया |

इतने क़रीब ना था

मेरे घर से मयखाना इतने क़रीब ना था…!!! दोस्तों… कुछ लोग दूर होते गये और वो पास आ गया…!!!

आइना है ये जिंदगी

आइना है ये जिंदगी मेरे दोस्त ! तू मुस्कुरा जिंदगी भी मुस्कुरा देगी|

Kisiko Bhi Hasati Hai

Duriyaa Aasani Se Mitati Hai “SHARAAB”, Majburiyon Ko Nashe Me Nachati Hai “SHARAAB”…. Aansuwo Ko Mila De Tu Apne Har Ek Jaam ME, Fir Dekh Kaise Yaadon Ko Aur Kareeb Lati Hai “SHARAAB”….. Thake Chuke Hai Jo Is Duniya Ke Sitamo Se, Unhe Do Pal Ki Rahat Dilati Hai “SHARAAB”….. Pankh Laga Ke Aasmaan Me… Continue reading Kisiko Bhi Hasati Hai

Exit mobile version