ना पैगाम ना दुआ

ना पैगाम ना दुआ कोई, इस कदर हमसे ख़फ़ा है कोई ।

जिंदगी में सबसे ज्यादा

जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नहीं, यकीन टूटने पर होता है.!!

तुम्हारे न होने से

तुम्हारे न होने से कुछ भी नहीं बदला मुझमें बस पहले जहाँ दिल होता था, वहाँ अब दर्द होता है…

पहना रहे हो

पहना रहे हो क्यूँ मुझे तुम काँच का लिबास…. क्या बच गया है फिर कोई पत्थर तुम्हारे पास

आरज़ू होनी चाहिए

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की……!! लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं, कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद वही आते है जो उड़ जाते है…!!

वक़्त से लड़कर

वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,कल होगा क्या, कभी ना यह सोचो यारो,क्या पता कल खुद वक़्त अपनी तस्वीर बदल दे.

मुँह मांगी कीमत

पूरी दुकान बिक जायेगी मुँह-मांगी कीमत पर, जिस दिन दर्द-ए-दिल की दवा बाज़ार में आयेगी।

वक़्त दोहराता हैं

कौन कहता हैं वक़्त दोहराता हैं अपने आप को अगर ये सच हैं तो मेरा बचपन तो लौटाए कोई.

हमने कब कहा

हमने कब कहा…. हमारी हर बात समझो तुम मग़र अपना समझकर… कुछ तो मेरे हालात समझो तुम…

ये दुनिया वाले भी

ये दुनिया वाले भी बडे अजीब है… दर्द आँखो से निकले तो ‘कायर’ कहते हैं…, और बातों से निकले तो ‘शायर’ कहते है।

Exit mobile version