जहाँ कुछ दर्द का

जहाँ कुछ दर्द का मज़कूर होगा…हमारा शेर भी मशहूर होगा..

कहानी ख़त्म हुई

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई…कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए..

कोई उन्हें भी नौकरी दे

कोई उन्हें भी नौकरी दे दो दिल तोडने की डिग्री है उनके पास…

उम्मीदों के ताले पड़े

उम्मीदों के ताले पड़े के पड़े रह गए,तिज़ोरी उम्र की, ना जाने कब ख़ाली हो गई !!

ज़िन्दगी में है

ज़िन्दगी में है थोड़ी उंच नीच मगर, एक मौत है जो यहाँ सबको बराबर बंटी है।

ख़्वाब टूटे हैं

ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले तो ज़िंदा हैं हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं।

बस तेरी ख़ामोशी जला देती है

बस तेरी ख़ामोशी जला देती है मेरे दिल को , बाकी सब अंदाज़ अछे है तेरी तस्वीर के . . .

हवा के साथ बहने का मज़ा

हवा के साथ बहने का मज़ा लेते हैं वो अक्सर, हवा का रुख़ बदलने का हुनर जिनको नहीं आता।

मेरी आँखों में

मेरी आँखों में आँसू की तरह एक रात आ जाओ, तकल्लुफ से, बनावट से, अदा से…चोट लगती है।

गुज़रे इश्क़ की

गुज़रे इश्क़ की गलियों से और समझदार हो गए, कुछ ग़ालिब बने यहाँ कुछ गुलज़ार हो गए।

Exit mobile version