अपने ही साए में

अपने ही साए में था, मैं शायद छुपा हुआ, जब खुद ही हट गया, तो कही रास्ता मिला…..

वो जो अँधेरो में

वो जो अँधेरो में भी नज़र आए ऐसा साया बनो किसी का तुम|

मंज़ूर नहीं किसी को

मंज़ूर नहीं किसी को ख़ाक में मिलना, आंसू भी लरज़ता हुआ आँख से गिरता है…..

प्यार अपनों का

प्यार अपनों का मिटा देता है ,इंसान का वजूद , जिंदा रहना है तो गैरों की नज़र में रहिये…….

ज़िन्दगी के मायने तो

ज़िन्दगी के मायने तो याद तुमको रह जायेंगे , अपनी कामयाबी में कुछ कमी भी रहने दो…

दर्द लिखते रहे….

दर्द लिखते रहे….आह भरते रहे लोग पढ़ते रहे….वाह करते रहे।

जब याद करने वाले

जब याद करने वाले आप जैसे हो तो.. नम्बरों के कुछ मायने नहीं होते जनाब..!!

रात भर गहरी नींद

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं… उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं….!!!

शायरो की महफ़िल

लगती थी शायरो की महफ़िल जहा सुना है वो जगह अब सुनसान हो गयी|

वो जिंदगी जिसे

वो जिंदगी जिसे समझा था कहकहा सबने….. हमारे पास खड़ी थी तो रो रही थी अभी |

Exit mobile version