हमको ख़ुशी मिल भी गई

हमको ख़ुशी मिल भी गई तो कहा रखेगे हम आँखों में हसरतें है तो दिल में किसी का गम

वो जिसका बच्चा

वो जिसका बच्चा आठों पहर से भूखा हो बता खुदा वो गुनाह न करे तो क्या करे|

कभी उनकी क़द्र करके

कभी उनकी क़द्र करके देखो… जो आपको बिन मतलब प्यार करते हैं..!!

मोहब्बत की तलाश

मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम अरे ओ पागल… मोहब्बत खुद तलाश करती है, जिसे बर्बाद करना हो…

ये सच है की

ये सच है की वो मेरी जिंदगी है, और ये भी तो सच है की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं !!

दोस्ती और इश्क में

दोस्ती और इश्क में, क्या अंतर है बताकर चली गयी। जिसे मुहब्बत समझता रहा ,आज दोस्त बनाकर चली गयी।।

तुम मुझे फरेब दो

तुम मुझे फरेब दो और मैं प्यार समझूं उसे अब इतना सादगी का ज़माना नहीं रहा…

वो शख़्स जो

वो शख़्स जो आज मुहब्बत के नाम से बौखला गया,,, किसी जमाने में एक मशहूर आशिक़ हुआ करता था..

जब भी बाहरी दुनिया से

जब भी बाहरी दुनिया से दुख मिले तो हमारे पास आ जाओ__ इज्जत मुफ्त में और मोहब्बत बेपनाह मिलेगी..!

कागज कोरा ही

कागज कोरा ही रहने दीजिऐ वरना बेवजह दर्द ब्यान हो जाऐगा !

Exit mobile version