तीर की तरह

तीर की तरह नुकीली हो गई है, ज़िन्दगी माचिस की तिली हो गई है.!!

ख़ामोशी छुपाती है

ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों , शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है ..!!

हंस के नज़र झुका लेना !!

ग़ज़ब है उसका हंस के नज़र झुका लेना !! सारी शर्तें मेरी कुबूल हों जैसे !!

तुझे हँस हँस के

तुझे हँस हँस के बिताते हैं हम.. जिन्दगी एहसान है मेरा तुझ पर…!!

बहुत खूबसूरत हो

बहुत खूबसूरत हो तुम बिल्कुल किसी धोखे की तरह !!

मेरी हर आह को

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ.. कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है..

दिल से मांगी जाती है

दुआ तो दिल से मांगी जाती है, जुबां से नहीं, क़बूल तो उसकी भी होती है, जिसकी ज़ुबान नहीं होती|

पूराना क़र्ज़ चुकाने में

पूराना क़र्ज़ चुकाने में ख़र्च कर डाली, तमाम उम्र कमाने में ख़र्च कर डाली। वो डोर जिससे हम आसमान छू सकते थे, पतंग उड़ाने में ख़र्च कर डाली।

गुफ्तगू देर से

गुफ्तगू देर से जारी है किसी नतीजे के बगैर… बस उसके गुस्से से लगता है कि उसे प्यार बहुत है…

सोचा ही नहीं था

सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में ऐसे भी फ़साने होंगे, रोना भी ज़रूरी होगा,आंसू भी छुपाने होंगे।

Exit mobile version