आखिर कब समझोगे

आखिर कब समझोगे तुम मुहब्बत को! अरे इसमें दग़ा नही, वफ़ा की जाती है!!

वो दिल से

एक खेल रत्न उसको भी दे दो बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से

इश्क़ बनाने वाले

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूँ… मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता

ज़रूरी नहीं कि

ज़रूरी नहीं कि हर समय लबों पर खुदा का नाम आये; वो लम्हा भी इबादत का होता है जब इंसान किसी के काम आये।

हमेशा नहीं रहते

हमेशा नहीं रहते सभी चेहरे नकाबो में ….!!! हर एक किरदार खुलता है कहानी ख़तम होने पर….!!

अब की बार

अब की बार एक अजीब सी ख्वाहिश जगी है….. कोई मुझे टूट कर चाहे और मै बेवफा निकलू…

तबाही नहीं मचाता

दुनिया में कोई पागल हाथी भी इतनी तबाही नहीं मचाता, जितना कि…… एक “बेक़ाबू मन” ।।

जंगल के उसूल

जंगल के उसूल वही जानते है जिनकी यारी शेरों के साथ होती है..!!

हम ये नहीं चाहते

हम ये नहीं चाहते की कोई आपके लिए ‘दुआ’ ना मांगे हम तो, बस इतना चाहते है की कोई ‘दुआ में ‘आपको’ ना मांगे ….!

Dosto ज़िंदगी में

Dosto ज़िंदगी में बिछड़ गए अगर इतेफ़ाक़ से__ तो हमें देखके नज़रें ना चुरा लेना! कहीं देखा है आपको शायद__ बस यही कह के हाथ मिला

Exit mobile version