तू जादू हैं

तू जादू हैं तो कोई शक नहीं हैं मै पागल हूँ तो होना चाहिए था.!

कहते हैं… काला रंग

कहते हैं… काला रंग अशुभ होता है पर स्कूल का वो ब्लैक बोड लोगों की जिन्दगी बदल देता है…..

एक तू और एक वक्त

एक तू और एक वक्त, अफ़सोस की दोनों ही बदल गए

सच बोल-बोल कर

सच बोल-बोल कर यूं दुश्मनी कब तलक.. झूठ बोलना सीख..कुछ दोस्त बना ले

जाता हुआ मौसम लौटकर

जाता हुआ मौसम लौटकर आया है. …. काश वो भी कोशिश करके देखे…!!

बस ये कहकर

बस ये कहकर टाँके लगा दिये उस हकीम ने..कि जो अंदर बिखरा है उसे खुदा भी नहीं समेट सकता..!!

जरा ठहर ऐ जिंदगी

जरा ठहर ऐ जिंदगी तुझे भी सुलझा दूंगा, पहले उसे तो मना लूं जिसकी वजह से तू उलझी है !!

हम भी मुस्कुराते थे

हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अंदाज से देखा है खुद को आज पुरानी तस्वीरों में..!!

देते नहीं दाद ….

देते नहीं दाद …. कभी वो कलाम पे मेरे, जुड़ न जाए कहीं नाम उनका नाम से मेरे

कौन कहता है

कौन कहता है हम दुनिंया से खाली हाथ जायेगे ,तेरा नाम रूह पे लिखवा कर आयेगे ॥

Exit mobile version