मुसकुराहटे झुठी भी हुआ करती है, देखना नहीं समझना सीखो…
Category: Urdu Shayri
कभी इतना मत
कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती….!!!
वो शक्स रोज
वो शक्स रोज देखता है डूबते हुये सूरज को काश हम भी किसी शाम का मंजर होते
मासूमियत का कुछ
मासूमियत का कुछ ऐसा अंदाज़ था मेरे सनम का, उसे तस्वीर में भी देखूं तो पलकें झुका लेती थी….
बड़ी बेवफ़ा हो जाती
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब ये घड़ी भी सर्दियों में। पाँच मिनट और सोने की सोचो तो तीस मिनट आगे बढ़ जाती है।।
एक ख़्वाब ने
एक ख़्वाब ने आँखे खोली हैं…. क्या मोड़ आया है कहानी मैं….. वो भीग रही है बारिश मैं……….. और आग लगी है पानी मैं……!
एक सूत्र में बँधी
झाड़ू, जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह “कचरा” साफ करती है। लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है।
तेरा ऐ दिल
माफी चाहता हूँ गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल, तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं
ढूंढ रहे हो
कमियां तो पहले भी थीं मुझमें.. अब जो बहाना ढूंढ रहे हो तो वो अलग बात है.. !!
यह समझ पाओ
किसी मासूम बच्चे की तबस्सुम मेँ उतर जाओ, तो शायद यह समझ पाओ खुदा ऐसा भी होता है…