जमा कर खुद के पाँवों को

जमा कर खुद के पाँवों को चुनौती देनी पड़ती है कोई बैसाखियों के दम पे अंगद हो नहीं सकता ….

जिनको मिली है

जिनको मिली है, ताक़त दुनिया सँवारने की… खुदगर्ज आज उनका ईमान हो रहा है…!!

सिर्फ़…. तुम ही हो मेरे

सिर्फ़…. तुम ही हो मेरे मुस्कुराने की वज़ह बाक़ी तो सबको मेरा दर्द पसंद है !!

खौफ अब खत्म हुआ

खौफ अब खत्म हुआ सबसे जुदा होने का.. अपनी तन्हाई में हम अब मसरूफ बहुत रहते हैं..

दहेज़ में तुम सिर्फ मेरे लिए

दहेज़ में तुम सिर्फ मेरे लिए अपनी मोहब्बत लाना हक़.ऐ महेर में तुमको हम अपनी जिंदगी देंगे

कानों में डाल कर

कानों में डाल कर, मोतियों के फूल; सोने का भाव उसने गिराया, अभी- अभी!

आसमानों से उतरने का

आसमानों से उतरने का इरादा हो तो सुन शाख़ पर एक परिंदे की जगह खाली है

बड़ी जल्दी सीख लेते है

बड़ी जल्दी सीख लेते है जिंदगी का सबक गरीब के बच्चे बात बात पे जिद नहीं करते ||

एक ये ख्वाहिश

एक ये ख्वाहिश कोई ज़ख्म ना देखे एक ये हसरत कोई देखने वाला होता…

मुझे कहाँ से

मुझे कहाँ से आएगा लोगो का दिल जीतना …!! मै तो अपना भी हार बैठा हुँ..

Exit mobile version