‪नाराज़‬ हुए बैठी है

वो ‪पगली‬ हमसे इस कदर ‪नाराज़‬ हुए बैठी है समझ नही आता की ‪‎उसे मनाए‬ या फिर

कुछ सवाल रहने दे

ये ना हो कि मै कहीं तुझको लाजवाब करदूं .. तू कुछ सवाल रहने दे, मै कुछ जवाब रहने दू..!

दूरियाँ जब बढ़ी

दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी; फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही।

बस मे होता

बस मे होता गर हाल ए दिल बयाँ करना तो कसम से हम आईने को भी रुला देते..!

इश्क और क्रांति

जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है तो राँझा बनने से अच्छा है भगत सिंह बन जाओ…..!!

Khaak ho jayenge

Hum jaante hain taghafful na karoge lekin Khaak ho jayenge hum tumko khabar hone tak

आने में सदा

आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम.. जाते रहे हम जान से आते ही रहे तुम..!

तर न हो..!

आता है जज्बे-दिल को वह अन्दाजे-मैकशी.. रिन्दों में रिन्द भी रहें, दामन भी तर न हो..!

शम्अ का रंग

खूब इन्साफ तेरे अंजुमने-नाज में है.. शम्अ का रंग जमे खून हो परवाने का..!

धब्बा न लग जाये

कहीं धब्बा न लग जाये तेरी बंदानवाजी पर.. मुझे भी देख मुद्दत से तेरी महफिल में रहते है..!

Exit mobile version