यूँ ही नही आता ये शेर-ओ-शायरी का हुनर, कुछ खुशियाँ गिरवी रखकर जिंदगी से दर्द खरीदा है।
Category: Shayri-E-Ishq
दर्द ऐ दिल
बस एक बार इस दर्द ऐ दिल को खत्म कर दो… . . “मैं वादा करता हूँ फिर कभी मोहब्बत नहीं करूंगा…
वाह रे इश्क़
वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का जवाव नहीं हँसा हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगो को
सिमट जाओ मुझमे
सुनो…..!! कुछ ऐसे सिमट जाओ मुझमे… जैसे ब्लैक एंड व्हाईट टीवी के एंटीने से पतंग उलझी रहती है…..!!
मत पूँछ मुझसे
हैं दफ्न मुझमें मेरी कितनी रौनकें, मत पूँछ मुझसे….!! उजड़ – उजड़ के जो बसता रहा, वो शहर हूँ मैं…
आज लफ्जों को
आज लफ्जों को मैने शाम को पीने पे बुलाया है बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है
कुछ अधूरा सा
कुछ अधूरा सा कहा है.. तुम पूरा समझ लेना..!
लफ्ज् दिल से
लफ्ज् दिल से निकलते हैं दिमाग से तो मतलब निकलते है
मोहब्बत से फतैह करो
मोहब्बत से फतैह करो लोगो के दिलो को, जरुरी तो नही सिकन्दर की तरह तलवार रखी जाये.
हमारे इश्क की
हमारे इश्क की तो बस इतनी सी कहानी हैं: तुम बिछड गए.. हम बिख़र गए.. तुम मिले नहीं.. और हम किसी और के हुए नही