इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे

हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे, लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!

उत्साह ना खोना

बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है

कभी असफल नही हुआ

वह व्यक्ति सफलता की कीमत कभी नही समझ सकता, जो कभी असफल नही हुआ । वह व्यक्ति सफलता की कीमत कभी नही समझ सकता, जो कभी असफल नही हुआ ।

वही हार जाता है

सिर्फ मोहब्त ही ऐसा खेल है जो सिख जाता है वही हार जाता है..!!

ठुकराना भी अच्छा है

किसी का ठुकराना भी अच्छा है ओकात का तो पता चलता है ……

गलतफेहमियो के सिलसिले

गलतफेहमियो के सिलसिले इस कदर है आज कल … कि जेल से छूटा देशद्रोही भी समझता है कि मै क्रन्तिकारी हूँ…

जो शहीद हो गए

गुमनाम हैं वो शख्स जो शहीद हो गए, नारे लगाने वाले यहाँ मशहूर हो गये….

ख्वाबो में भी

ख्वाबो में भी फरार होना मुमकिन है,मेरे बिस्तर पर बेड़िया रख दो…

आएंगे हम याद तुम्हे

आएंगे हम याद तुम्हे एक बार फिर से.. जब तेरे अपने फ़ैसले तुझे सताने लगेंगे !!

पहली बार जीते हो

पसंद हे मुझे उन लोगो से हारना जो मेरे हारने की वज्ह से पहली बार जीते हो

Exit mobile version