लोगो ने कुछ दिया तो

लोगो ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत कुछ… ऐ खुदा एक तेरा ही दर है जहा कभी ताना नहीं मिला..

मेरी किस्मत में

मेरी किस्मत में कुछ नही ,और मेरे हाथ भरे पड़े है लकीरों से……..!!

खोए हुए हम

खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं..

कुछ बाते उससे

कुछ बाते उससे छुपायीं थी … और कुछ कागज़ों को बतायीं थी …

इतना क्यों चाहा

इतना क्यों चाहा तुमने मुझसे मैं खुद से कितना दूर हो गया जिन्दा रखने आशाए तुम्हारी सब सहने को मजबूर हो गया इस प्यार ने जीवन में मुझको हरदम इतना तड़पाया है जब चाह हुई है हँसने की आँखों से पानी आया है.

कभी इतना मत मुस्कुराना

कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की, हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती….!!!

लुटा चुका हूँ

लुटा चुका हूँ बहुत कुछ अपनी जिंदगी में यारो मेरे वो ज़ज्बात तो ना लूटो, जो लिखकर बयाँ करता हूँ|

कुछ तोहफे लाये हैं

कुछ तोहफे लाये हैं हम तुम्हारे लिए सुर्ख ताज़े गुलाबों की रंगत और ख़ुशबू जिंदगी,वफ़ा और रिश्तों के मायनें भी तुम सहेज कर रखोगी ना ये सब…?

इश्क का कैदी

इश्क का कैदी बनने का अलग ही मजा है। छूटने को दिल नहीं करता और उलझने में मजा आता है।।

फिर यूँ हुआ कि

फिर यूँ हुआ कि सब्र की उँगली पकड़कर हम..इतना चले कि रास्ते हैरान हो गए..

Exit mobile version