कीसी भी मौसम मे

कीसी भी मौसम मे खरीद लीजीए ? मोहबत के जख्म हर मोसम मे ताजा ही मीलेगे?

अच्छे विकल्प देने पर

अच्छे विकल्प देने पर भी लोग अक्सर नहीं बदलते प्रायः वे तब बदलते है “जब उनके पास कोई विकल्प नहीं होते“

जगत में भीड़ भारी है

पकड़ना हाथ आप मेरा जगत में भीड़ भारी है, कही खो न जाऊ अंधेरे में ये जबाबदारी तुम्हारी है…

तकलीफ लोगो को

सवाल जहर का नही था वो तो में पी गया , तकलीफ लोगो को तब हुई जब में जी गया!!!

नज़रों से बचोगे

जवानी में भला किस किसकी नज़रों से बचोगे तुम शज़र फलदार हो तो हर कोई पत्थर चलाता है

सफर की शुरुआत

जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं बस, एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है. क्योंकि,अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते है

आँखों में आंसू

जो लोग दूसरों की आँखों में आंसू भरते हैं.. वो क्यों भूल जाते है कि उनके पास भी दो आँखे हैं

अजीब तमाशा है

अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो, बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है|

इत्तेफाकन मिल जाते

इत्तेफाकन मिल जाते हो जब तुम राह में कभी, यूँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे…!!

हलचल नहीं करता..

बच्चे गरीब के फरमाइश इसलिए भी नहीं करते, वे जानते हैं कि सूखा तालाब पत्थर फेंकने से हलचल नहीं करता…!!!

Exit mobile version