शर्तें लगाई जाती नहीं

शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ, कीजे मुझे क़ुबूल मिरी हर कमी के साथ…….

जुबान की हिफाज़त

जुबान की हिफाज़त दोलत से कहीं ज्यादा मुश्किल है… लोग अक्सर मुझसे पुछते हैं जगह – जगह तुम्हारी बहुत “निन्दा ” हो रही है.. और मेरा एक ही जवाब होता है …. “निन्दा ” उसी की होती है जो जिन्दा है । तारीफ तो हमेशा मरे हुये की होती है… बस अपने विश्वास में जियो..… Continue reading जुबान की हिफाज़त

यह आरजू नहीं

यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम…. न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम…. जिसको जितना याद करते हैं;… उसे भी उतना याद आयें हम…..

भाग्य रेखाओं में

भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे प्राण के पार लेकिन तुम्हीं दीखते ! सांस के युद्ध में मन पराजित हुआ याद की अब कोई राजधानी नहीं प्रेम तो जन्म से ही प्रणयहीन है बात लेकिन कभी हमने मानी नहीं हर नये युग तुम्हारी प्रतीक्षा रही हर घड़ी हम समय से अधिक बीतते ।… Continue reading भाग्य रेखाओं में

दुवाए दिल से मिली है

हमे दुवाए दिल से मिली है,.. कभी खरीदने को जेब में हाथ नही डाला|

घर से निकले हैं

घर से निकले हैं आँसुओं की तरह |

हम सब बड़े हो गए

ज़िन्दगी के ब्लैक बोर्ड पर अनगिनत पेँसिलोँ को घिसते और रबर के बुरादे को झाड़ते हुए…. कितने सपने सजाते और मिटाते हम सब बड़े हो गए….

ढूंढते ही रह जाएंगे…

जागने वाले तुझे ढूंढते ही रह जाएंगे… मैं तेरे सपने में आकर तुझे ले जाऊँगा

तस्वीर रह गई बाकी

सिर्फ …. तस्वीर रह गई बाकी जिसमें हम … एक साथ बैठे हैं …॥

तु ही जीने की वज़ह

तु ही जीने की वज़ह है तु ही मरने का सबब है तु अजब है , तु गज़ब है , तु ही तब था तु ही अब है……..

Exit mobile version