दिल तोड़ते हैं

दिल तोड़ते हैं जो दुनिया में किसी का ! कहते हैं क़बूल उनकी इबादतें भी नहीं होती…!

हमने ही सिखाया था

हमने ही सिखाया था उन्हें बाते करना, उनको आज हमारे लिये ही वक्त नहीं|

अपनी कीमत उतनी रखिए

अपनी कीमत उतनी रखिए….. जो अदा हो सके, अगर “अनमोल” हो गए तो तन्हा हो जाओगे. –

क्या बतायें हमारी निगाह

क्या बतायें हमारी निगाह में क्या हो तुम!! खुदा का डर है वरना कह दें,खुदा हो तुम!

तुम्हें नींद नहीं आती तो

तुम्हें नींद नहीं आती तो , कोई और वजह होगी ! अब हर ऐब के लिये , कसूरवार इश्क तो नहीं …

कभी संभले तो

कभी संभले तो कभी बिखरते आये हम, ज़िंदगी के हर मोड़ पर ख़ुद में सिमटते आये हम…

छुपे छुपे से

छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते|

तुमने किया न याद

तुमने किया न याद कभी भूल कर हमे, हमने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया.!!

बहते हैं आँसूं तो

बहते हैं आँसूं तो मुस्कुराता हूँ मैं यूँ भी तो तेरी यादें बाहर आए कभी…

मिटा दिये हैं

मिटा दिये हैं सभी फासले…..तुम्हारी मोहब्बत ने.. मेरा दिमाग धड़कता है…… मेरे दिल की तरह |

Exit mobile version